दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायपुर में इंसान बना जानवर: अमलीडीह में डॉगी को फांसी पर लटकाया, शराबियों पर आरोप - न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराबियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है. (Dog hanged in Raipur Amlidih ) शराब दुकान के पास घूमने वाला एक कुत्ता शराबियों की क्रूरता का शिकार बना. (Dog killed for barking at drunkards in raipur ) अज्ञात अपराधियों ने कुत्ते का पैर बांधा फिर उसके गले में फांसी का फंदा डालकर डॉगी को मौत के घाट उतार दिया (raipur crime news). बताया जा रहा है कि अज्ञात शराबियो ने इस घटना को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि कुत्ता उनके ऊपर भौंक रहा था. ( Dog brutally murdered in Raipur)

Dog hanged in Raipur Amlidih
कुत्ते को फांसी पर लटकाया

By

Published : Dec 21, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:09 PM IST

रायपुर: रायपुर के अम्लीडीह में एक कुत्ता शराबियों को देखकर भौंका. (Dog hanged in Raipur Amlidih ) इसकी वजह से शराबियों ने डॉगी को फांसी पर चढ़ा दिया. इस घटना के बाद रायपुर के डॉग लवर्स में काफी गुस्सा है. ( Dog brutally murdered in Raipur)

मंगलवार रात की घटना, बुधवार को दीवार पर लटकी मिली कुत्ते की लाश:यह पूरी घटना रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र की है. यहां अमलीडीह शराब भट्टी के पास एक डॉगी कुछ शराबियों को देखकर भौंक रहा था. शराबियों को डॉगी का भौंकना बुरा लगा. जिससे नाराज होकर शराबी युवकों ने कुत्ते का पैर बांधा और उसे एक दीवार पर फांसी पर लटका दिया. फांसी के फंदे पर लटकाने से कुत्ते की मौत हो गई. जिस डॉगी की हत्या की गई वह अमलीडीह इलाके के शराब भट्टी के पास घूमा करता था. (Dog killed for barking at drunkards in raipur )



पीपल फॉर एनिमल्स संस्थान ने लिया संज्ञान:डॉगी के फांसी के फंदे पर लटके शव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले कोपीपल फॉर एनिमल्स नाम की संस्था ने गंभीरता से लिया है. संस्था की अध्यक्ष कस्तूरी बल्लाल ने ईटीवी भारत को बताया कि "डॉगी को फांसी के फंदे पर लटकाने का वीडियो आया है. घटनास्थल का जायजा लेने जा रहे हैं. इसके बाद थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो"(raipur crime news)

ये भी पढ़ें: कुत्ते को बेरहमी से मारकर किया अधमरा, NGO ने किया रेस्क्यू




रायपुर पुलिस का क्या है बयान:वहीं इस मामले में न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि "इस तरह की सूचना तो आ रही है. लेकिन अब तक किसी तरह की शिकायत नहीं हुई है. यदि इस तरह की घटना हुई होगी तो निश्चित तौर पर शिकायत के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी."

Last Updated : Dec 21, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details