दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VIDEO : डॉग ने ऐसा क्या सूंघा.. पल भर में तड़प-तड़प कर चली गई जान - पूर्णिया न्यूज

पूर्णिया के केके नगर थाना क्षेत्र (KK Nagar Police Station of Purnea) के परोरा गांव में अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है. जहां एक काला रंग का छछूंदर जैसा जीव घर के गेट के अंदर प्रवेश करता है और उसके निकलते ही घर का पालतू कुत्त उस जगह को सूंघता है. जिसके कुछ पल के बाद ही उसकी मौत हो जाती है. पढ़ें पूरी खबर...

Dog Death In Purnea
Dog Death In Purnea

By

Published : Jul 16, 2022, 7:50 PM IST

पूर्णिया:पूर्णिया के एक घर में सीसीटीवी कैमरा में कैद तस्वीर लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. दरअसल एक कुत्ता तड़प-तड़पकर मर जाता है. कई लोग इस वाक्ये को समझ से परे बता रहे हैं. CCTV फुटेज में जहरीला जीव (Poisonous Creature In Purnea) कैद हुआ है. यह घटना कृत्यानंद नगर थाना के परोरा स्थित वास्तु बिहार की है. जहां राजीव राज के घर में एक छोटा काला रंग का जीव घुसने का प्रयास करता है, लेकिन कुत्ता को देखकर वह वापस लौट जाता है. इस दौरान वह जहरीला जीव ग्रिल को सुंघता है और वहां मुंह से कुछ छोड़ता है. कुछ सेकंड बाद उनका पालतू कुत्ता लूसी मौके पर पहुंचता है और इधर-उधर देखने और सूंघने लगता है. उसके महज कुछ सेकंड के बाद कुत्ते की तड़प कर मौत (Dog Death In Purnea) हो जाती है.

ये भी पढ़ें-किशनगंज में मिला दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन, सेक्स पावर की दवा में होता है इस्तेमाल

'सुबह 5 बजे जब मॉर्निंग वॉक के लिए उठा तो देखा कि घर के पास कैंपस में उनका पालतू कुत्ता मरा पड़ा है. काफी आश्चर्य हुआ. जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि सुबह 4:00 बजे करीब काला रंग का एक जीव जो छछूंदर जैसा दिखता है, आया और ग्रिल में घुसने का प्रयास करता है, लेकिन वह फिर वापस लौट जाता है. तभी कैंपस में घूम रहा कुत्ता गेट तक सूंघते हुए जाता है और जैसे ही वह उस जगह को सुंघता है, पांच सेकेंड में तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो जाती है. विशेषज्ञों से इसकी जांच होनी चाहिए ताकि फिर आगे इस तरह का कोई हादसा ना हो और लोगों का जान बच सके. यह कौन जीव है?, इसका अभी तक पता नहीं चला है. पहली बार इस तरह के जीव को यहां देखा है.'- राजीव राज, कुत्ते का मालिक

पशु चिकित्सक का क्या कहना है :राजीव राज ने बताया कि मैंने मरे हुए कुत्ते का पोस्टमार्टम नहीं कराया है, पर मरने के बाद जब मैंने कुत्ते को देखा तो उसका जीभ काला हो गया था. इसके साथ ही मरने के अगले दिन उसका पेट भी काला हो गया था. लगता है काफी जहरीला जीव था. इसकी जांच होनी चाहिए. पशु चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने कहा कि- वाइल्ड एनिमल में टॉक्सिक पॉइजन होता है. जहां पर वह डॉग मरा है, हो सकता है कि जहर को छोड़ा हो. जिसके चाटने के कारण कुत्ते की मौत हो गई. छछुंदर के भी कई प्रकार होते हैं. कई छछुंदर काफी जहरीले भी होते हैं. यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details