दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानवता शर्मसार : नवजात शिशु का सिर मुंह में दबाकर जा रहा था कुत्ता

हैदराबाद के वनस्थलीपुरम थानाक्षेत्र (Vanasthalipuram Police Station) में सहारा गेट के पास एक ऐसा दृश्य दिखाई दिया, जिसे देखकर लोग विश्वास नहीं कर रहे थे. जिसने भी इसे देखा, उनका कलेजा मुंह को आ गया. दृश्य ऐसा था कि एक कुत्ता अपने मुंह में नवजात शिशु का सिर दबाकर जा रहा था. जब लोगों ने यह देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

Hyderabad
मानवता शर्मसार

By

Published : Mar 13, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 11:40 AM IST

हैदराबाद: हैदराबाद के वनस्थलीपुरम थानाक्षेत्र (Vanasthalipuram Police Station) में सहारा गेट के पास नवजात शिशु का सिर एक कुत्ता मुंह में दबाकर जाता दिखाई दिया. नवजात बच्चे का सिर कुत्ते के मुंह में देखकर स्थानीय लोग दंग रह गए. घटनास्थल के पास दूध का बूथ चलाने वाले व्यक्ति ने वनस्थलीपुरम थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई.

सूचना व शिकायत के बाद घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ जांच-पड़ताल की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह जांच कर रही है कि आखिरकार गली के कुत्ते को नवजात बच्चे का सिर कहां से मिला? पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर उस बच्चे को किसने, कहां और क्यों इस तरह से छोड़ा? पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि नवजात की मृत्यु के बाद उसे इस तरह से छोड़ा गया या फिर जिंदा ही छोड़ दिया गया? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है और पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

मानवता शर्मसार : नवजात शिशु का सिर मुंह में दबाकर जा रहा था कुत्ता

कैसे सामने आई घटना
पुलिस के अनुसार रविवार को मनचना कार्तिक पुत्र मनचना महेंद्र, उम्र 27 वर्ष से शिकायत प्राप्त हुई. जिन्होंने बताया कि 13-03-2022 को सुबह करीब 10 बजे जब शिकायतकर्ता विवेकानंद की मूर्ति, सहारा रोड के पास स्थित अपने दोस्त की दूध की दुकान पर बैठे थे, तभी देखा कि एक कुत्ता नवजात शिशु का सिर मुंह में पकड़ा हुआ है. यह देखते ही शिकायतकर्ता कुत्ते के पास पहुंचे और कुत्ता, बच्चे का सिर वहीं छोड़कर भाग गया. फिर शिकायतकर्ता ने डायल 100 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शिकायतकर्ता ने आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया. शिकायत के आधार एक मामला दर्ज किया गया है.

ऐसी भी चर्चा है कि कुछ लोग इसे मानव बलि तो कुछ लोग इसे अपहरण से भी जोड़ रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी किसी भी कारण की ओर इंगित नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- ओडिशा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा शव कुत्तों ने नोचा, रोष

Last Updated : Mar 14, 2022, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details