कोटा.शहर के कई इलाकों में डॉग बाइट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. शनिवार को भी एक श्वान ने 6 बच्चों पर अटैक कर घायल (Dog Attacked 6 Kids in Kota) कर दिया. इसमें दो बच्चों के के चेहरे पर काफी गहरे जख्म हैं. दोनों बच्चों का इलाज एमबीएस अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, चार बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं, जिनके नामों की पुष्टि अभी नहीं हुई है.
मामले के अनुसार बालिता रोड स्थित बापू बस्ती में श्वान ने दो बच्चे राकेश और वंश पर हमला (Dog Injured Childs in Kota) कर दिया. श्वान ने राकेश के दाएं तरफ का पूरा गाल नोच लिया. राकेश के लिए चिकित्सकों ने प्लास्टिक सर्जरी करवाने की बात कही है. वंश के पिता सत्यप्रकाश का कहना है कि बच्चा डेढ़ साल का है और परिसर में ही खेल रहा था. अचानक एक श्वान आया और उसने बच्चे को कई जगह से चेहरे पर नोच लिया. जब तक बच्चे को बचाने के लिए दौड़ा तब तक श्वान उसे बुरी तरह से घायल कर चुका था. दोनों बच्चों का एमबीएस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने श्वान को पकड़ने और नगर निगम के कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.