दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: वडोदरा में आवारा कुत्ते ने हमला कर बच्ची को किया घायल - गुजरात वडोदरा आवारा कुत्ता बच्ची हमला

गुजरात के वडोदरा में आवारा कुत्ते ने हमला कर एक मासूम को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

dog attack on 4 month old girl in vadodara gujarat
गुजरात: वडोदरा में आवारा कुत्ते ने हमला कर बच्ची को किया घायल

By

Published : Jul 4, 2022, 12:28 PM IST

वडोदरा: समता क्षेत्र के वैकुंठा फ्लैट के ग्राउन्ड फ्लोर पर आवारा कुत्ते ने एक बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बहुत मुश्किल से उस बच्ची को कुत्ते के चंगुल से बचाया गया. बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके सिर में 15 से ज्यादा टांके लगे हैं. घटना के समय बच्ची घर में अकेली सो रही थी.

क्या कहा पिता आशीष ने: ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बच्ची के पिता आशीष ने कहा, 'मेरी 4 महीने और 3 दिन बच्ची घर पर सो रही थी. मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं. मेरी पत्नी ने मेरी बेटी जानवी को घर में पालने में सुला दिया और शाम 6 बजे घर के बगल में नल से पानी लेने के लिए गयी. इस दौरान घर का दरवाजा खुला छोड़ दया था. तभी आवारा कुत्ता घर में आ गया. जब वह वापस आयी तो देखा की बच्ची के सिर से खून बह रहा था और कुत्ता खून चाट रहा था. बहुत प्रयास के बाद बच्ची को कुत्ते से बचाया जा सका. बच्ची को इलाज के लिए शहर के गोत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर में 15 से ज्यादा टांके लगे हैं.

ये भी पढ़ें-गुजरात : कुछ इलाकों में भारी बारिश, NDRF के पांच दल सूरत, राजकोट, बनासकांठा भेजे गए

व्यवस्था पर उठे सवाल: वडोदरा नगर निगम आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई करने में कामयाब नहीं है. आवारा कुत्तों और पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. वडोदरा के पास सुंदरपुरा गांव में गत मई महीने में सात साल की बच्ची घर के पीछे खेल रही थी. इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और बच्ची का अंगूठा काट लिया. पिछले मई में वडोदरा के हरनी इलाके के सावद क्वार्टर में पांच लोगों को कुत्तों ने काट लिया था. वडोदरा जिले में आवारा कुत्ते लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details