अलीगढ़:आपने अभी तक धूमधाम से इंसानों की शादियां होते हुए देखी होगी लेकिन यहां लोग जानवरों की शादियों को भी धूमधाम से कर रहे हैं. ऐसी ही जानवरों की एक अनोखी शादी रविवार को अलीगढ़ में हुई. यहां कुत्ता टॉमी दूल्हा बना और कुतिया जैली दुल्हन. दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवन साथी बनाया. घराती और बारातियों ने जमकर ढोल-नगाड़ों पर डांस किया.पूरे जनपद में इस अनोखी शादी की चर्चा है.
सुखरावली गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी का आठ माह का एक पालतू डॉगी टॉमी है. जिसका रिश्ता अतरौली में टीकरी रायपुर ओई के निवासी डॉ रामप्रकाश सिंह की सात माह की मादा डॉगी जैली से तय हुआ. डॉ रामप्रकाश सिंह अपनी जैली के लिए टॉमी को देखने सुखरावली आए और दोनों की शादी तय कर दी. टॉमी और जैली की शादी मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को निर्धारित हुई. जैली की ओर से टीकरी रायपुर ओई के वधू पक्ष सुखरावली पहुंचे. जैली की ओर से आए लोगों ने टॉमी को तिलक किया. उसके बाद टॉमी और जैली के शादी की तैयारियां शुरू हो गईं.