हैदराबाद : बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की छवि कभी भी बहुत अच्छे रणनीतिकार की नहीं रही. क्रिकेट की भाषा में कहा जाए तो उनकी छवि उस मध्यम तेज गति के गेंदबाज की रही, जिसकी ताकत विकेट टू विकेट बॉलिंग करने की रहती है. नीतीश ने बिहार की राजनीतिक पिच पर विकास के स्टंप को साधे रखा है. हालांकि, यह छवि कितनी वास्तविक है और कितनी गढ़ी हुई इस पर विवाद हो सकता है, लेकिन नीतीश की छवि बिहार में 'विकास' पुरुष की रही है. पिछले दस साल से कम समय में नीतीश कुमार ने दो बार यह साबित किया है कि वह केवल 'विकेट टू विकेट बॉलिंग' ही नहीं कर सकते हैं बल्कि समय-समय पर 'आउट स्विंग' और 'इन स्विंग' भी कर सकते हैं.
2014 लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए थे. 2019 लोकसभा से डेढ़ साल पहले यानी 2017 में नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए. अब जबकि सभी पार्टियां 2024 की तैयारियों में जुट गई हैं, तो नीताश कुमार ने एक बार फिर राजद (महागठबंधन) की ओर 'इन स्विंग' कर दिया. 2013 में नरेंद्र मोदी के नाम पर नीतीश कुमार ने भाजपा को 'आउट स्विंग' करते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया था. तब नीतीश ने तत्कालीन डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत भाजपा के सारे मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था. तब नीतीश कुमार को राजद ने बाहर से समर्थन दिया था. सरकार चलती रही. हालांकि, 2014 में मोदी के पीएम बनने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था और जीतनराम मांझी सीएम बने थे. बाद में कुछ मुद्दों पर गलतफहमी के बाद जीतनराम मांझी को इस्तीफा देना पड़ा. 22 फरवरी 2015 को नीतीश कुमार ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
पढ़ें: LIVE: बिहार में नई सरकार को लेकर बढ़ी हलचल, नीतीश ने राज्यपाल से मांगा समय- सूत्र
2017 में नीतीश RJD के साथ सरकार चला रहे थे. लालू के छोटे बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बड़े बेटे तेजप्रताप कैबिनेट में थे. सावन महीने में नीतीश ने राजद को 'आउट स्विंग' किया और बीजेपी के साथ नई साझेदारी बनाई. तब नीतीश ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में मंत्रिमंडल खुद-ब-खुद भंग हो गया था. इसके बाद नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ सरकार बनायी. गौरतलब है कि नीतीश को उनके गठबंधन से मोह भंग तभी होता है जब लोकसभा चुनाव आसपास हो. 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने 2013 में भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया. फिर 2019 के लोकसभा चुनाव से करीब डेढ़ साल पहले 2017 में वह महागठबंधन से अलग हो गये. अब जब भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगने लगी थी तो नीतीश ने एक बार फिर उनसे अपना दामन छुड़ा लिया है. और राजद भला इस मौके को हाथ से कैसे जाने देगी. वह नई सरकार में भागीदार बनने के लिए तैयार हो गई है. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी से मुलाकात की है.