दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमेंट की आड़ में 3 करोड़ के डोडाचूरा की तस्करी, मादक पदार्थ सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - अवैध डोडाचूरा को जब्त किया

चित्तौड़गढ़ की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने करीब 3 करोड़ रुपए के अवैध डोडाचूरा को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Doda sawdust worth Rs 3 crore seized in Chittorgarh
3 करोड़ के डोडाचूरा की तस्करी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 8:18 PM IST

चित्तौड़गढ़.सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रेलर में अवैध रूप से सीमेंट की आड़ में परिवहन किया जा रहा 17 क्विटंल 43 किलो 100 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने सीमेंट के कट्टों से भरे ट्रेलर के बीच डोडाचूरा को छिपा कर ट्रेलर चालक को दिया था.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी विरेन्‍द्रसिंह के निर्देश पर शुक्रवार को उप निरीक्षक भगवत सिंह मय जाप्ता द्वारा वण्डर चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान नीमच की तरफ से एक ट्रेलर आता हुआ नजर आया, जिसको चैक करने के लिए पुलिस जाप्ता ने रूकवाना चाहा, तो ट्रेलर चालक ने ट्रेलर की गति बढ़ा दी. बैरियर की सहायता से ट्रेलर को रोका गया.

पढ़ें:20 लाख का अवैध डोडाचूरा और 2 लाख से ज्यादा की नगदी जब्त, दो गिरफ्तार

ट्रेलर के रुकते ही चालक व उसके साथी ने फाटक खोलकर भागने का प्रयास किया, हालांकि वे पकड़ लिए गए. ट्रेलर को चैक किया गया, तो इसमें सीमेन्ट के कट्टे भरे मिले. सीमेंट के कट्टों के साथ प्लास्टिक के काले कट्टे नजर आए, जिसमें डोडाचूरा भरा हुआ था. डोडाचूरा की खरीद-फरोख्त के बारे में बताया कि धीनवा निवासी संजय पिता हरलाल भारद्वाज ने सीमेंट के साथ डोडाचूरा भरा हुआ ट्रेलर बोराखेड़ी चौराहे पर लाकर दिया था.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में NCB की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का डोडाचूरा जब्त...एक गिरफ्तार

इस सूचना पर पुलिस ने संजय भारद्वाज को डिटेन कर लिया. संजय ने बताया कि डोडाचूरा के 88 कट्टे भैरू लाल और उंकार लाल को बोराखेड़ी चौराहे पर लाकर दिया था. कट्टों में 17 क्विटंल 43 किलो 100 ग्राम अवैध डोडाचूरा भरा था. इसके बाद पुलिस ने संजय, भैरू लाल औउ उंकार लाल को गिरफ्तार कर लिया. एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारशुदा आरोपीयों से डोडाचूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details