इंदौर: युवा फिल्म डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर ने इंदौर की महिला सफाईकर्मी इंदिरा दीदी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है. द हीरो विथ इन नामक इस डॉक्यूमेंट्री का चयन न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (New York Indian Film festival) के लिए हुआ है.
बता दें कि नगर निगम की महिला सफाईकर्मी इंदिरा दीदी बिना अवकाश लिए नारायण बाग इलाके में सफाई का जिम्मा संभालती हैं. महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इंदिरा दीदी सफाई के साथ नारायण बाग की सड़कों पर रोजाना रंगोली भी बनाती हैं.
दुनिया भर से हुआ 58 डॉक्यूमेंट्री (documentary)का चयन
इंदौर की इंदिरा दीदी न्यूयार्क में मचाएंगी धूम इंदौर शहर चार बार स्वच्छता में नम्बर वन का खिताब हासिल कर चुका है. सफाई के क्षेत्र में शहर को शिखर पर पहुंचाने के पीछे की वजह निगम के कर्मचारियों की जी तोड़ मेहनत है.
बता दें कि न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (New York Indian Film festival) नॉर्थ अमेरिका (North America) का सबसे पुराना फिल्म फेस्टिवल है. फेस्टिवल के लिए दुनियाभर की 58 डॉक्यूमेंट्री का चयन हुआ है. जिसमें इंदिरा दीदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री 'द हीरो विथ इन' भी शामिल है.
इंदिरा दीदी खुद के खर्च से बनाती हैं सड़कों पर रंगोली
द हीरो विथ इन नामक इस डॉक्यूमेंट्री (documentary) में इंदिरा दीदी का सफाई के प्रति जज्बा और शहर की सड़कों को सुंदरता प्रदान किये जाने का मकसद भी शामिल है. इंदिरा दीदी नारायण बाग इलाके में सफाई का जिम्मा बिना अवकाश लिए संभालती हैं. सुबह 4 बजे से पहले सफाई में जुट जाने के बाद इंदिरा दीदी नारायण बाग की सड़कों पर रंगोली बनाती हैं, जिसका पूरा खर्च भी वह स्वयं ही वहन करती हैं. इंदिरा दीदी के इसी समर्पण पर आधारित इस विचार को शार्ट फिल्म के तौर पर प्रदर्शित किया गया है.
इंदिरा दीदी से नारायण बाग (Narayan Bagh)के लोग भी हैं प्रभावित
इंदिरा दीदी की लगन से नारायणबाग के लोग भी प्रभावित हैं. यहां के निवासी जब सुबह घर से बाहर निकलते हैं, तब उन्हें साफ सड़कों पर सुंदर रंगोली बनी दिखती है. यही वजह है कि इंदिरा दीदी इस क्षेत्र के लोगों के लिए परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं.
फेस्टिवल में चयन से बेहद खुश हैं स्टेनली हेक्टर
इंदिरा दीदी के बारे में जब युवा डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर को पता लगा तो उन्होंने इस विषय पर डॉक्यूमेंटी बनाने का फैसला लिया.
इसे भी पढ़ें :सियाचिन के 19 गांवों में पहुंची बिजली, लद्दाख के कार्बन-न्यूट्रलिटी में मिलेगी मदद
जब यह डॉक्यूमेंट्री न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई, तो वो क्षण स्टेनली के लिए भी यादगार बन गया. इंदिरा दीदी और उनके जैसे कई सफाईकर्मी दिनरात मेहनत कर शहर को सबसे साफ बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.