दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्लैक फंगस से संक्रमित नवजात का ऑपरेशन सफल - सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज

आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस से संक्रमित नवजात बच्ची का सफल ऑपरेशन किया.

ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस

By

Published : Jun 8, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 1:11 PM IST

आगरा : उत्तर प्रदेश में आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस से संक्रमित नवजात बच्ची का सफल ऑपरेशन किया.

ईएनटी (कान, नाक, गला) विभाग के प्रमुख डॉक्टर अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि 14 दिन की बच्ची को शनिवार शाम को भर्ती किया गया था, जिसके गाल पर काला निशान और छाला था. उन्होंने कहा कि सोमवार को बच्ची का ऑपरेशन कर ब्लैक फंगस संक्रमण को हटाया गया.

सिंह ने कहा कि जब बच्ची को एसएनएमसी में भर्ती कराया गया, तब वह गुर्दे और दिल की बीमारी से भी पीड़ित थी और उसका वजन भी कम था. हालांकि, बच्ची में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे.

इसे भी पढ़ें :कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस के मामलों में डबल बढ़ोतरी


उन्होंने कहा कि बच्ची अब खतरे से बाहर है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है. बच्ची की लगातार निगरानी की जा रही है. (पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 8, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details