दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिल पर बवाल : चिरायु अस्पताल बना अखाड़ा, डॉक्टर और परिजनों के बीच चले लात-घूसे

परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज को जनरल वार्ड में पलंग दिया गया और डीलक्स वार्ड का बिल वसूला जा रहा था. दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है.

indore
indore

By

Published : Apr 26, 2021, 7:50 PM IST

इंदौर : शहर के चिरायु हॉस्पिटल में डॉक्टर और परिजन में जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवाद का कारण अस्पताल का बिल बना. परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज को जनरल वार्ड में पलंग दिया गया और बिल डीलक्स वार्ड का वसूला जा रहा था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक पक्ष दूसरे पक्ष से मारपीट कर रहा है. फिलहाल पूरे मामले में अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. दरअसल, घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित चिरायु हॉस्पिटल में मरीज और डॉक्टर के बीच मारपीट का है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

चिरायु अस्पताल बना अखाड़ा

वहीं घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट का केस दर्ज किया है. राजमोहल्ला निवासी कृतिका वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने चिरायु अस्पताल के डॉक्टर राधेश्याम जाट के खिलाफ FIR दर्ज किया है.

अस्पताल पर आरोप है कि मरीज को एक दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया था. अस्पताल ने जनरल वार्ड में पलंग का किराया 3 हजार रुपये बताया, 20 हजार जमा भी कराए गए. बाद में परिजन मरीज को खराब सुविधा का हवाला देकर अस्पताल से ले जाना चाहते थे. तब अस्पताल ने जनरल वार्ड की जगह डीलक्स वार्ड का 19 हजार का बिल दिया.

इसको लेकर परिजन और डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई. डॉक्टर पर साथियों के साथ मिलकर महिलाओं से मारपीट का आरोप है. अस्पताल के डॉक्टर जाट ने भी मारपीट का केस दर्ज कराया. अब पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है. इधर कृतिका ने मामले में तत्काल अस्पताल के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.

पढ़ेंःकोरोना प्रभाव : भारत में शिक्षा का आपातकाल माना जाना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details