दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भाई की शादी के लिए छुट्टी चाहिए थी', मिला जवाब- 'आपके बदले ड्यूटी कौन करेगा?' - ईटीवी भारत न्यूज

सिवान सदर अस्पताल के एक चिकित्सक ने छुट्टी पर जाने का अजीबोगरीब कारण (Doctor unique reason for leave in Siwan) बताया है. वह तीन दिनों की छुट्टी पर गए थे. इसके बाद उन्हें शोकाॅज किया गया. इसका जवाब उन्होंने इस तरह से दिया है कि अब उसकी काॅपी सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है. आखिर अपने जवाब में चिकित्सक ने क्या लिखा, और छुट्टी पर जाने की क्या मजबूरियां थी? जानते हैं इस रिपोर्ट में..

letter goes viral in Siwan Etv Bharat
letter goes viral in Siwan Etv Bharat

By

Published : Dec 3, 2022, 10:58 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में सदर अस्पताल के एक चिकित्सक का स्पष्टीकरण पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Doctor clarification letter goes viral in Siwan) हो रहा है. इस पत्र में चिकित्सक ने छुट्टीपर जाने के बाद अस्पताल अधीक्षक को स्पष्टीकरण का जवाब दिया है. पत्र में चिकित्सक ने छुट्टी पर जाने का ऐसा अजीबोगरीब कारण बताया है, जिसे पढ़कर एकबारगी लोग चौंक जाएं. चिकित्सक का जवाब पढ़कर अधिकारी भी हैरान हैं.

ये भी पढ़ेंः'मां मरने वाली है, 2 दिन बाद की छुट्टी दें'.. बिहार में शिक्षकों का अजीबोगरीब आवेदन

आखिर क्या छुट्टी पर जाने की वजहः सदर अस्पताल सिवान के चिकित्सक नीरज कुमार तीन दिनों की छुट्टी पर थे. छुट्टी से आने के बाद बिना आवेदन स्वीकृत हुए छुट्टी पर जाने को लेकर अस्पताल के अधीक्षक ने डाॅक्टर से स्पष्टीकरण मांगा. इसके जवाब में चिकित्सक ने छुट्टी पर जाने का ऐसा अजीब कारण बताया है कि अब इस जवाब की काॅपी वायरल हो रही है.

भाई की शादी में गया था डाॅक्टरःअधीक्षक को दिए जवाब में चिकित्सक नीरज कुमार ने लिखा है, 'मेरे छोटे भाई का तिलक 20 नवंबर को और शादी 23 नवंबर को होना था. इसको लेकर हमें छुट्टी नहीं मिल सकी. तब मैंने अपने भाई से पूरी बात बताई कि मेरी जगह पर कोई डॉक्टर ड्यूटी के लिए तैयार नहीं हो रहा है. अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दो. भाई ने कहा कि शादी की तारीख क्या बढ़ाना आप जब सन 2050 में सेवानृवित होंगे तभी हम शादी करेंगे. क्योंकि जब तक आप मेरी शादी में नहीं आते मैं शादी नहीं कर सकता हूं.'

रिटायरमेंट तक नहीं रुक सकते थे लड़की वालेःचिकित्सक ने पत्र में आगे लिखा है, 'मैंने छुट्टी इसलिए ली. क्योंकि सभी को भाई के शादी का निमंत्रण भेजा जा चुका था. लड़की पक्ष वाले तारीख बढ़ाने को लेकर मानहानि की बात करने लगे. लड़की वाले मेरी सेवानिवृति तक नहीं रुक सकते थे. अब अगर मैं भाई की शादी में नहीं जाता तो ऐसी हालात बिगड़ सकते थे. लड़की वाले शादी स्थगित करने को अपनी प्रतिष्ठा का हनन मानकर मानहानि से जोड़कर देखने लगे. ऐसी परिस्थिति में मुझे शादी में शामिल होने के लिए जाना पड़ा.'



अचानक दिया था छुट्टी का आवेदनः इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य प्रबंधक इसरारुल हक उर्फ बीजू मियां ने बताया कि अचानक रात में आवेदन फेंक के चले जाएंगे तो छुट्टी थोड़ी ही मिलेगी. उन्होंने जो आवेदन दिया था. उसमें उनका कहना था कि अति आवश्यक कार्य है. मुझे तीन दिनों की छुट्टी चाहिए. डॉक्टर वह हैं तो ड्यूटी तो वही करेंगे न. उनकी जगह पर हम और आप ड्यूटी नहीं कर सकते हैं.स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि तीन दिन की छुट्टी के बाद अभी उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है.

"अचानक रात में आवेदन फेंक के चले जाएंगे तो छुट्टी थोड़ी ही मिलेगी. उन्होंने जो आवेदन दिया था. उसमें उनका कहना था कि अति आवश्यक कार्य है. मुझे तीन दिनों की छुट्टी चाहिए. डॉक्टर वह हैं तो ड्यूटी तो वही करेंगे न. उनकी जगह पर हम और आप ड्यूटी नहीं कर सकते हैं" -इसरारुल हक उर्फ बीजू मियां , स्वास्थ्य प्रबंधक, सदर अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details