दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुस्साए डॉक्टर ने पत्नी और ससुर को कार से कुचला, पत्नी की मौत - कीर्थना और उसके पिता पर जानलेवा हमला

गोकुल कुमार कीर्थन की 3 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन दोनों में काफी झगड़े होते थे. दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा था, जो लंबित है.

loads car over wife
पत्नी और ससुर पर चढ़ाई कार

By

Published : Feb 20, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 2:29 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और ससुर पर कार चढ़ा दी. जानकारी के मुताबिक विवाद के बाद डॉक्टर ने इस घटना को अंजाम दिया.

मदुरन्थकम चेंगलपट्टू के गोकुल कुमार चेन्नई के एक अस्पताल में पेशे से डॉक्टर हैं. तीन साल पूर्व आनंद नगर निवासी मुहारी की बेटी कीर्थना से उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में झगड़े शुरू हो गए थे, इस वजह से दोनों के बीच तलाक का मामला लंबित है.

तलाक का केस चलने से कीर्थन पिछले एक साल से अपने पिता के घर मधुरन्थकम में रह रही थीं. हाल ही में गोकुल कुमार अपने ससुर के घर आए. किसी बात को लेकर दोनों में फिर विवाद शुरू हो गया. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि गोकुल का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने गुस्से में आकर पत्नी कीर्थना की गर्दन पर हमला कर दिया. हंगामा सुन उसके पिता भी अपनी बेटी को देखने पहुंचे. तब तक गोकुल फरार होने की कोशिश में था. हालांकि कीर्थना भी उसको पकडने पीछे दौडी और इसी बीच कीर्थना के पिता भी बीचबचाव करने बाहर आ गए.

पढ़ें:एटीएम धोखाधड़ी मामले में एचडीएफसी बैंक के पूर्व डेप्युटी मैनेजर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक गुस्साए डाक्टर गोकुल ने अपनी पत्नी और ससुर कै उपर ही कार चढ़ा दी थी. जिससे कीर्थना की मौत हो गई और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से फरार होते समय डाक्टर गोकुल की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Last Updated : Feb 20, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details