कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के प्रसंशकों के लिए अच्छी खबर है. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती सौरव के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, वह अब बेहतर स्थिति में हैं और उनकी हालत स्थिर है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सौरव गांगुली से मिलने कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल पहुंचे हैं.
वहीं, उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीते रविवार को अस्पताल जाकर सौरव गांगुली से मुलाकात की थी. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सौरव की फोन पर बात करवाई. उधर, सौरव को देखने के लिए आज (सोमवार) को बीसीसीआई के सचिव जय शाह व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कोलकाता पहुंचें.
सौरव का हाल जानने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी बीते शनिवार शाम को ही वुडलैंड्स हॉस्पिटल पहुंचे थे. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर सौरव का हाल जाना था. क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज और प्रशंसक जल्द से जल्द दादा के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
मालूम हो कि सौरव को जिम में कसरत करते वक्त सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार दोपहर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनको मामूली हार्ट अटैक भी आया था. उनके हर्ट की धमनियों में तीन ब्लॉकेज भी पाए गए थे. इसके बाद बीते शनिवार को ही सौरव की एंजियोप्लास्टी की गई और उनकी धमनियों में अवरोध को हटाने के लिए एक स्टेंट भी लगाया गया था.