डिब्रूगढ़ : असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) के डॉक्टरों की एक टीम ने 16 वर्षीय एक लड़की की सर्जरी कर उसके शरीर से 30 किलोग्राम वजन का एक ओवेरियन ट्यूमर निकाला. अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी. एएमसीएच के प्रिंसिपल संजीव काकाती ने कहा कि गोलाघाट जिले के पानीटोला की रहने वाली लड़की को करीब एक हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत बहुत गंभीर थी.
काकाती ने कहा, 'ट्यूमर बहुत ज्यादा चिपका हुआ था और इसमें बड़ी मात्रा में तरल पदार्थ था, जिससे लड़की का दैनिक जीवन बहुत कठिन हो गया था. उसे एक जीवन रक्षक आपातकालीन ऑपरेशन से गुजरना पड़ा.' उन्होंने कहा कि हालांकि सर्जरी बुधवार के लिए निर्धारित नहीं थी, लेकिन सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद आपातकालीन सर्जरी की गई जो चार घंटे तक चली.