चंडीगढ़ :सांसद किरण खेर इस वक्त मल्टीपल मायलोमा नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. वो मुंबई में अपना इलाज करा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके पति अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर उनकी बीमारी के बारे में जानकारी दी. इस बारे में जैसे ही उनके फैंस और शुभचिंतकों को पत चला सभी परेशान हो गए.
चंडीगढ़ पीजीआई के ब्लड कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर पंकज मल्होत्रा ने सांसद और अभिनेत्री किरण खेर की बीमारी को डायग्नोस किया था. ईटीवी भारत की टीम ने डॉक्टर पंकज मल्होत्रा से उनकी बीमारी के बारे में बातचीत की. डॉ. पंकज मल्होत्रा कहते हैं कि मल्टीपल मायलोमा ब्लड कैंसर का एक प्रकार है. यह एक गंभीर बीमारी है. हालांकि इस बीमारी का इलाज संभव है लेकिन बहुत से मरीजों के लिए है घातक भी साबित हो सकती है.
कैंसर होने का पता कैसे चला
नवंबर 2020 में उनकी बाजू की हड्डी टूट गई थी. जिसके बाद भी अपना इलाज जीएमसीएच 32 अस्पताल में इलाज करवा रही थी. जीएमसीएच-32 से उन्हें कुछ जरूरी टेस्ट करने के लिए पीजीआई लाया गया था. उनकी रिपोर्ट में इस बीमारी के बारे में पता चला.
कितनी खतरनाक है ये बीमारी
इस बीमारी के कई लक्षण होते हैं. आमतौर पर इस बीमारी में हड्डियां कमजोर हो जाती हैं जैसा कि सांसद किरण खेर के केस में हुआ. सांसद किरण खेर को कोई चोट नहीं लगी थी ना ही वे गिरी थीं. इसके बावजूद उनकी बाजू की हड्डी टूट गई थी.
डॉक्टर मल्होत्रा ने बताया कि जब जीएमसीएच-32 में उनका इलाज किया जा रहा था तब उनका इलाज कर रहे डॉक्टर समीर ने उनसे संपर्क किया और मल्टीपल मायलोमा की आशंका जताई. इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई लाया गया और उनके जरूरी टेस्ट किए गए, जिसमें इस बीमारी की पुष्टि हुई.