ग्वालियर :जयारोग्य अस्पताल में डॉक्टर का एक अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. डॉक्टरों ने एक जिंदा महिला को मृत घोषित कर दिया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत मानकर परिजनों से शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखने के लिए कहा. परिजन महिला के शव को पीएम हाउस ले गए. जब महिला के पति निरपत सिंह राजपूत ने पत्नी के सीने पर हाथ रखा, तो धड़कन चल रही थी. पत्नी की धड़कन को देखकर पति दंग रह गया. यह देखकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. परिजन तत्काल महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज शुरू करवाया. (Jayarogya Hospital Gwalior)
उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला जामबती का एक्सीडेंट हो गया था. उसे झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत होने के चलते उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया. बीती रात जामबती को एनेस्थीसिया देने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के निर्देश पर परिजनों ने महिला के शव को पीएम हाउस में भिजवाया. (gwalior doctor negligence)
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जताई नाराजगी
मॉर्चरी में परिजनों ने देखा कि महिला की सांसें चल रही थीं. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और महिला को भर्ती कराया. हालांकि आठ घंटे इलाज के बाद महिला ने दम तोड़ दिया. जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नाराजगी जताई है. (alive woman announced dead in gwalior)