दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में लचर सिस्टम की बली चढ़ी यूपी की सोनिया, गोद में लेकर वॉर्ड पहुंचे डॉक्टर - jind hospital pregnent lady news

हरियाणा के जींद अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से एक गर्भवती महिला अस्पताल के बाहर तड़प रही थी, जिसे अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने इंसानीयत दिखाते हुए अपनी गोद में उठाकर इमरजेंसी वॉर्ड तक पहुंचाया.

जींद अस्पताल
जींद अस्पताल

By

Published : Apr 27, 2021, 5:44 PM IST

जींद : कोरोना संकट के बीच सभी अस्पताल डॉक्टरों की कमीं से जूझ रहे हैं, ऐसे में जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवा मिल पाना असंभव हो जाता है, लेकिन जींद से एक इंसानीयत से ओतप्रोत खबर सामने आई है.

जींद अस्पताल में सोमवार को एक गर्भवती महिला को अस्पताल के वार्ड तक पहुंचाने के लिए स्ट्रैचर तक नहीं मिल रहा था. इस बीच महिला पर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर रमेश पंचाल की पड़ी. उन्होंने महिला की हालत को देखते हुए, खुद उस गर्भवती महिला को गोदी में उठा लिया और इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया.

डॉक्टर ने गोद में उठाकर इमरजेंसी तक पहुंचाया

डॉक्टर रमेश पांचाल के गोद में गर्भवती महिला को देखकर इमरजेंसी में तैनात स्टाफ अलर्ट हो गया. आनन-फानन में महिला का इलाज शुरू किया गया, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के बांदा निवासी सोनिया के रूप में हुई है.

गोद में उठाकर इमरजेंसी वॉर्ड तक पहुंचा डॉक्टर

ये भी पढ़िए:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुग्राम की कई सोसायटी ने उठाए कड़े कदम, लगाई ये बंदिशें

खून की कमी की वजह से हुई मौत

जींद जिला के एसएमओ डॉक्टर गोपाल ने बताया कि महिला में खून की कमी थी. उसकी हिस्ट्री देखने पर पता चला कि खून की कमी के चलते पिछले दिनों महिला रोहतक पीजीआई में दाखिल हुई थी. महिला के परिजनों ने एक दूसरे अस्पताल में भी इलाज करवाया था. सोमवार को महिला की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details