दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Crime News : पुलिस, मुझे मेरी पत्नी से बचाओ... 'तेज आवाज में गाना सुनती है, रोकता हूं तो वो मारती है' - मुकदमा दर्ज

राजधानी में रहने वाले एक चिकित्सक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप (Doctor accused wife of assault in Lucknow) लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि 'मामला दंपती के आपसी विवाद का है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज (Crime News) किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 8:31 AM IST

लखनऊ : 'साहेब मेरी पत्नी बीते छह वर्षों से रोजाना तेज आवाज में गाना सुनती है और जब विरोध करूं तो मुझे पीटने लगती है मुझे बचा लो...' ये दर्द है राजधानी के गोमती नगर के रहने वाले एक चिकित्सक का, जिन्होंने थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज (Doctor accused wife of assault in Lucknow) कराई है. उनका आरोप है कि उसकी पत्नी पिछले छह वर्षों से उन्हें परेशान कर रही है. वह रात में तेज आवाज में गाना सुनती है और जब वह ऐसा करने से रोकते हैं तो पत्नी उनसे मारपीट करती है. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

चिकित्सक ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए

'तेज आवाज में गाना सुनती है रोको तो मारती है पत्नी' :गोमतीनगर में रहने वाले पीड़ित चिकित्सक ने पुलिस की दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2017 में उनका निकाह हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया है कि निकाह के बाद से पत्नी उन्हें परेशान करने लगी, जिससे वह तनाव में रहने लगे. उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी दिन हो या रात तेज आवाज में गानें सुनती है, जिससे वो न तो ठीक से सो नहीं पाते हैं. इतना ही नहीं जब वो मना करते हैं तो पत्नी हिंसक होकर घरेलू सामान को तोड़ने और मारपीट करने लगती है.

'मुझे बेगम से खतरा है सुरक्षा दीजिए' :डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि, उनकी पत्नी कुछ युवकों से रात भर मोबाइल पर बातचीत भी करती है और जब वो पूछते हैं कि किससे बात कर रही है तो भी मारपीट पर उतारू हो जाती है. ऐसे में अब उनकी शारीरिक व मानसिक स्थिति बिगड़ रही है. शिकायतकर्ता का कहना है कि, उनकी पत्नी हमेशा उनकी दिवंगत मां को उल्टा सीधा कहा करती है. ऐसे में डॉक्टर ने पुलिस से बेगम से खतरा जताते हुए सुरक्षा मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details