कासगंज:जिले केडीएम आवास पर तैनात होमगार्ड ने एक डॉक्टर पर स्टोन के ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने का आरोप लगाया है. होमगार्ड के मुताबिक इसकी जानकारी उसे आठ माह बाद पेट में दर्द होने पर हुई. अल्ट्रासाउंड करवाने पर पता चला कि बायीं ओर की किडनी गायब है. उसने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है. अफसरों ने इस मामले में जल्द ही जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
कासगंज डीएम आवास पर तैनात होमगार्ड सुरेश चंद्र ने बताया कि उसके बाएं ओर कमर में दर्द था. 12 अप्रैल 2022 को उसने अल्ट्रासाउंड कराया. टेस्ट रिपोर्ट में आया कि उसकी बायीं किडनी में स्टोन है. इसके बाद 14 अप्रैल 2022 को उसने अलीगढ़ के एक हॉस्पिटल में किडनी का ऑपरेशन कराया. ऑपरेशन के बाद वह वापस घर आ गया.
पीड़ित होमगार्ड सुरेश ने बताया कि स्टोन के ऑपरेशन के 8 माह बाद 29 अक्टूबर 2022 को उसके पेट में अचानक दर्द उठा. इसके बाद उसने दोबारा उसी लैब में अल्ट्रासाउंड कराया, जहां उसने पहली बार अल्ट्रासाउंड कराया था. अल्ट्रासाउंड में जो रिपोर्ट सामने आई उसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में उसकी बायी किडनी ही गायब थी, इसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की.