दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

होमगार्ड को कराना था पथरी का ऑपरेशन, डॉक्टर ने निकाल ली किडनी - home guard kidney removed in kasganj

कासगंज में एक होमगार्ड ने स्टोन के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप लगाया है. होमगार्ड ने इसकी शिकायत अफसरों से की है. अफसरों ने इस मामले में जल्द ही जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Etv bharat
होमगार्ड को कराना था पथरी का ऑपरेशन, डॉक्टर ने निकाल ली किडनी

By

Published : Nov 10, 2022, 9:41 PM IST

कासगंज:जिले केडीएम आवास पर तैनात होमगार्ड ने एक डॉक्टर पर स्टोन के ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने का आरोप लगाया है. होमगार्ड के मुताबिक इसकी जानकारी उसे आठ माह बाद पेट में दर्द होने पर हुई. अल्ट्रासाउंड करवाने पर पता चला कि बायीं ओर की किडनी गायब है. उसने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है. अफसरों ने इस मामले में जल्द ही जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कासगंज डीएम आवास पर तैनात होमगार्ड सुरेश चंद्र ने बताया कि उसके बाएं ओर कमर में दर्द था. 12 अप्रैल 2022 को उसने अल्ट्रासाउंड कराया. टेस्ट रिपोर्ट में आया कि उसकी बायीं किडनी में स्टोन है. इसके बाद 14 अप्रैल 2022 को उसने अलीगढ़ के एक हॉस्पिटल में किडनी का ऑपरेशन कराया. ऑपरेशन के बाद वह वापस घर आ गया.

पीड़ित होमगार्ड ने बताया दर्द.

पीड़ित होमगार्ड सुरेश ने बताया कि स्टोन के ऑपरेशन के 8 माह बाद 29 अक्टूबर 2022 को उसके पेट में अचानक दर्द उठा. इसके बाद उसने दोबारा उसी लैब में अल्ट्रासाउंड कराया, जहां उसने पहली बार अल्ट्रासाउंड कराया था. अल्ट्रासाउंड में जो रिपोर्ट सामने आई उसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में उसकी बायी किडनी ही गायब थी, इसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की.

सुरेश ने बताया कि पहले जिस लैब में उसने अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया था, उसी लैब के एक कर्मचारी ने अपना परिचित बताकर उसे अलीगढ़ स्थित एक अस्पताल में ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी. इतना ही नहीं, उस कर्मचारी ने उसे पैसे की चिंता न करने की भी बात कही थी.

पीड़ित सुरेश ने बताया कि ऑपरेशन के समय वह घर से आने वाले पैसों का इंतजार कर रहा था. इस बात को लेकर अस्पताल के स्टाफ ने भी उससे कहा कि पैसों की चिंता मत करो, जल्दी से ऑपरेशन करवा लो. अब जब आठ महीने बाद पेट में फिर से दर्द उठा है तो पता लगा कि उसकी बायीं ओर की किडनी गायब है.

यह भी पढ़ें:न्योली चीनी मिल के प्रबंध निदेशक सहित 6 के खिलाफ एफआईआर, पिछले सत्र का नहीं किया भुगतान

ABOUT THE AUTHOR

...view details