दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मत बनाओ भारत को भाजपा के 'सिस्टम' का शिकार: राहुल गांधी

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बीच देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की किल्लत है. इस अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजाप पर निशाना साधा है.

Rahul Gandhi slams BJP

By

Published : Apr 26, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ मुफ्त टीकाकरण की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि भारत को भाजपा के ‘सिस्टम’ का शिकार नहीं बनाया जाए.

उन्होंने ट्वीट किया, 'चर्चा बहुत हो चुकी. देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म. मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का शिकार.'

राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कई हफ्तों से यह मांग कर रहे हैं कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाए.

राहुल गांधी का ट्वीट

उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड टीका राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगा.

दूसरी तरफ, भारत बायोटेक का टीका कोवैक्सीन टीका प्रति खुराक राज्यों को 600 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में मिलेगा.

पढ़ें-राहुल पर भाजपा ने साधा निशाना, राजनीतिक विश्लेषक ने भी उठाए सवाल

वैसे, कई राज्य सरकारों ने घोषणा की है कि उनके यहां लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा.

Last Updated : Apr 26, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details