चेन्नई : सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin) ने रविवार को राज्य के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) से छूट के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा किया. स्टालिन के बेटे तथा कैबिनेट मंत्री उदयनिधि (cabinet minister Udhayanidhi) की अगुवाई में पार्टी की नीट को रद्द करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी भूख हड़ताल आज से पूरे तमिलनाडु में शुरू हुई.
स्टालिन ने एक शादी समारोह में कहा कि तमिलनाडु को केंद्रीय प्रवेश परीक्षा से छूट मिलने तक द्रमुक नहीं रुकेगी. वहीं, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नीट का राजनीतिकरण करने के लिए राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना की. स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि पर उनकी हाल में की टिप्पिणयों के लिए निशाना साधा कि वह राज्य के नीट विरोधी विधेयक पर कभी हस्ताक्षर नहीं करेंगे.
स्टालिन ने कहा कि यह मामला अब राष्ट्रपति के पास है और राज्यपाल का काम केवल डाकिये का है, जिन्हें राज्य विधानसभा द्वारा पारित मामलों को राष्ट्रपति भवन भेजना पड़ता है. सत्तारूढ़ पार्टी की भूख हड़ताल मदुरै के अलावा पूरे राज्य में हो रही है जहां विपक्षी अन्ना द्रमुक आज अपना विशाल राज्य सम्मेलन आयोजित कर रही है. पार्टी की युवा इकाई के प्रमुख उदयनिधि के साथ द्रमुक के वरिष्ठ नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों दुरईमुरुगन, एम. सुब्रमण्यम और पीके शेखर बाबू, पार्टी के सांसद, विधायक और चेन्नई की महापौर प्रिया आर ने भी यहां वल्लूवर कोट्टम में प्रदर्शन में भाग लिया.
नीट की वजह से कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले अभ्यर्थियों की एक तस्वीर यहां मंच पर लगायी गयी और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी. पिछले सप्ताह एक अभ्यर्थी की कथित आत्महत्या के मद्देनजर इस केंद्रीय प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पूरे राज्य में भूख हड़ताल का आह्वान किया गया है. शादी समारोह में स्टालिन ने दोहराया कि उनकी पार्टी नीट लागू होने के बाद से ही उसका विरोध कर रही है.