चेन्नई: तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है. बता दें, तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 30 नवंबर को वोटिंग होनी है और मतगणना 3 दिसंबर को होगी. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में भारत राष्ट्र समिति ने बहुमत हासिल किया था. वहीं, कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. इस बार वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस समेत सभी पार्टियां कोशिश में जुटी हैं.
डीएमके ने इस संबंध में मंगलवार को आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी कांग्रेस को समर्थन देगी. इसमें साफ-साफ लिखा गया है कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सेक्युलर प्रोगेसिव एलांयस के कांग्रेस उम्मीदवार को हमारा समर्थन है और वह जीत भी हासिल करेगा. कांग्रेस कैंडीडेट को जिताने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता पुरजोर कोशिश करें.
वहीं, भारत राष्ट्र समिति भी तीसरी बार सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इसके लिए वह वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही है. वहीं, बात भारतीय जनता पार्टी की करें तो वह भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पार्टी के तमाम नेता राज्य में चुनावी अभियान में जुटे हैं. पार्टी आलाकमान भी समय-समय पर प्रचार करने आ रहे हैं. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान किया और जनसभा को संबोधित किया.
पढ़ें:तेलंगाना विधानसभा चुनाव : अलग-अलग समुदायों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मुलाकात
इसके आलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी, नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी भी तूफानी प्रचार कर रहे हैं. इसके साथ-साथ पार्टी की राज्य इकाई भी घर-घर जाकर वोटरों का जनसमर्थन मांग रही है. कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं. प्रियंका गांधी के साथ मिलकर वे चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर का कहना है कि इस बार भी राज्य में हमारी सरकार बनेगी क्योंकि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.