दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DMK पदाधिकारी सरकारी अफसरों व पुलिस को डराना बंद करें : पलानीस्वामी

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक के पलानीस्वामी (K Palaniswami) ने द्रमुक पदाधिकारियों से कहा कि वे सरकारी अधिकारियों और पुलिस को डराना बंद करें.

पलानीस्वामी
पलानीस्वामी

By

Published : Oct 29, 2021, 8:23 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक के पलानीस्वामी (K Palaniswami) ने शुक्रवार को द्रमुक पदाधिकारियों से कहा कि वे सरकारी अधिकारियों और पुलिस को डराना बंद करें. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निकायों के चुनाव में चुने गए द्रमुक सदस्य अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी अधिकारियों और पुलिस को 'अराजकता और डराने' में लिप्त हैं.

विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने यहां एक बयान में कहा, निर्वाचित प्रतिनिधि अराजकता में लिप्त हैं और सरकारी अधिकारियों और पुलिस को धमका रहे हैं. पलानीस्वामी ने दावा किया कि ताजा मामला मयिलादुथुराई जिले के एक प्रखंड विकास अधिकारी का है जिसने जिला कलेक्टर से 60 दिन की छुट्टी मांगी है क्योंकि उन्हें एक अध्यक्ष ने धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें - बसपा सांसद ने पीएम मोदी से JMI यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का आग्रह किया

उन्होंने कहा, हमने हाल ही में तमिलनाडु में स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान लोकतंत्र की हत्या पर राज्यपाल से बताया था कि द्रमुक सदस्य अत्याचार कर रहे हैं.उन्होंने डीएमके से सरकारी अधिकारियों और पुलिस को डराने-धमकाने की अराजक प्रवृत्ति को रोकने का अनुरोध किया.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details