दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्टालिन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया - DMK President MK Stalin

द्रमुक के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा किया. बता दें एमके. स्टालिन को आम सहमति से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया. वह सात मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

एमके स्टालिन ने की राज्यपाल बनवारीलाल से मुलाकात
एमके स्टालिन ने की राज्यपाल बनवारीलाल से मुलाकात

By

Published : May 5, 2021, 12:34 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में द्रमुक के अध्यक्ष एमके स्टालिन को आम सहमति से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया. आज स्टालिन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया. वह सात मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि पार्टी अध्यक्ष एमके स्टालिन द्रमुक विधायक दल के नेता चुने गए हैं.

पार्टी ने कहा कि स्टालिन को विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव आम सहमति से पारित हो गया.

पढ़ें : तमिलनाडु : 7 मई को स्टालिन लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

स्टालिन को विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में बैठक हुई जिसमें 133 विधायकों ने हिस्सा लिया जिनमें द्रमुक के अलावा सहयोगी दलों के आठ विधायक शामिल थे.

इस बीच सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सात मई को होगा. स्टालिन पहले ही कह चुके हैं कि राज भवन में सादा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details