चेन्नई: द्रमुक के राज्यसभा सदस्य एन.आर. इलांगो (DMK's Rajya Sabha member N.R. Elango) के बेटे राकेश की गुरुवार तड़के एक सड़क हादसे में मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह हादसा तड़के सुबह 3.45 बजे हुआ, जब उनकी कार ईस्ट कोस्ट रोड पर कोट्टाकुप्पम के पास किल पुथुपेट में डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस के अनुसार, राकेश और उसका दोस्त कार से पुडुचेरी जा रहे थे, तभी कथित तौर पर नियंत्रण खोने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और वाहन पलट गया.
डीएमके सांसद के बेटे की सड़क हादसे में मौत - राज्यसभा सदस्य एन.आर. इलांगो
द्रमुक के राज्यसभा सदस्य एन.आर. इलांगो (DMK's Rajya Sabha member N.R. Elango) के बेटे राकेश की गुरुवार तड़के एक सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है.
![डीएमके सांसद के बेटे की सड़क हादसे में मौत RAW](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14689885-654-14689885-1646892364706.jpg)
RAW
पढ़ें: उत्तराखंड़ सड़क हादसे में 11 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान
राकेश की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग दमकल व बचाव कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुडुचेरी के पास कंगाचेट्टीकुलम में पांडिचेरी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है.