सीएम नीतीश से मिले पूर्व केन्द्रीय मंत्री. पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु के डीएमके सांसद टीआर बालू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात (DMK MP TR Balu in patna) की. इस दौरान पटना में मुख्यमंत्री आवास पर उन्हें तमिलनाडु के बारे में जानकारी दी. टीआर बालू ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का एक पत्र भी नीतीश कुमार को सौंपा है. तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपाय के बारे में भी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: 'महागठबंधन की सरकार बनने के बाद BJP की नींद हराम है'.. JDU प्रदेश अध्यक्ष
विपक्षी एकजुटता पर भी की बातः पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विपक्षी एकजुटता को लेकर भी बातचीत की है. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद टीआर बालू राबड़ी देवी के आवास पर भी पहुंचे, लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली में रहने के कारण तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट का मामला चर्चा में है. विधानसभा में भी यह मामला उठा और इस पर काफी घमासान भी हुआ है.
4 सदस्यीय टीम तमिलनाडु में जांच कर रही हैः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी के आग्रह पर मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक टीम भेजने का निर्देश दिया. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम तमिलनाडु दौरे पर गई है. वहां स्थिति का जायजा ले रही है.
लोगों की पूरी सुरक्षा का आश्वासनःतमिलनाडु के मुख्यमंत्री से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन से बातचीत की थी. तमिलनाडु सरकार की तरफ से बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है कि बिहार के लोगों की पूरी सुरक्षा की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की बात भी कही जा रही है. उसी संदर्भ में टीआर बालू की यह मुलाकात हुई है. इसके अलावा विपक्षी एकजुटता को लेकर भी मुख्यमंत्री से टीआर बालू ने चर्चा की है. बता दें कि तमिलनाडु में बिहारियों पर कथित हमले को लेकर बिहार में माहौल खराब है.