नई दिल्ली: संसद में चल रहे बजट सत्र में सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसद तिरुचि शिवा ने जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले दो दशकों में ऐसी संसदीय कार्यवाही नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि 'न कुर्सी सुनती है और न सरकार. संसद के सुझाव के अनुसार हमने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लिया और बजट चर्चा में भाग लिया. लेकिन जब हम कोई मुद्दा उठाते हैं तो सरकार हमारी नहीं सुनती.'
डीएमके सांसद ने कहा कि 'मैं यहां पिछले दो दशकों से संसद में हूं. लेकिन मैंने सदन जेड में ऐसी कार्यवाही नहीं देखी है, जहां विपक्ष की आवाज को नजरअंदाज किया जाता हो.' उन्होंने अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन में सरकार के रवैये पर भी कटाक्ष किया. शिवा ने कहा, 'हम इस मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं. अगर सरकार पाक साफ है तो उन्हें जेपीसी बनानी चाहिए. लेकिन, न सरकार सुन रही है न कुर्सी.'