चेन्नई :दिल्ली से चेन्नई जा रहे द्रमुक सांसद दयानिधि मारन (DMK MP Dayanidhi Maran) उस समय हैरान गए, जब उन्हें पता चला कि विमान के पायलट (plane pilot) कोई और नहीं बल्कि उनके साथी सांसद राजीव प्रताप रूडी (MP Rajeev Pratap Rudy) हैं. मारन ने इस अनुभव को ट्विटर पर साझा किया.
उन्होंने लिखा, मैं संसदीय समिति की बैठक (parliamentary committee meeting) में शामिल होने के बाद दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए इंडिगो के विमान में सवार हुआ. मैं पहली कतार में शामिल था और चालक दल ने एलान किया कि सवार होने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तभी पायलट की वर्दी में एक शख्स ने पूछा- तो आप भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे हैं.
मारन ने लिखा, मैं उस शख्स को पहचान नहीं पाया क्योंकि उन्होंने मास्क पहन रखा था, लेकिन आवाज सुनी-सुनी सी थी.
उन्होंने आगे लिखा, मैंने अपना सिर हिलाया, लेकिन पहचान नहीं पाया कि ये कौन हैं. उन्होंने मुझे देखा और उनकी आंखें मास्क के पीछे से मुस्कराहट का आभास दे रही थीं. तब उन्होंने कहा- तो आप मुझे नहीं पहचानते! मुझे तब पता चला कि यह कोई और नहीं बल्कि मेरे साथी, वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी थे, जो मेरे बहुत ही अच्छे दोस्त हैं.