चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में छह अप्रैल को मतदान कराए जाने हैं. इससे पहले तमाम पार्टियां अपने खेमे को मजबूत करने में लगी हैं. पार्टियों ने अपने नेताओं को टिकट बांटना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच दल बदलने का सिलसिला भी जारी है. ताजा घटनाक्रम में डीएमके के विधायक पी श्रवणन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रवणन को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई.