चेन्नई : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचीं सीपीएम नेता वृंदा करात ने दावा किया कि इस बार राज्य में डीएमके गठबंधन की सरकारी बनेगी. कोविलपट्टी में चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में करात ने कहा कि तमिलनाडु की जनता बदलाव के मूड में है.
उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने मिलकर राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश की है, लेकिन विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु की जनता उन्हें नकार देगी. करात ने कोविलपट्टी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सीपीएम उम्मीदवार श्रीनिवासन की तारीफ की.
पढ़ें -पलानीस्वामी की मां के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मोदी ने कांग्रेस-द्रमुक पर साधा निशाना
मालूम हो कि तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के नेता प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. वहीं कोविलपट्टी निर्वाचन क्षेत्र तमिलनाडु का स्टार निर्वाचन क्षेत्र बन गया है, क्योंकि मंत्री कादमपुर राजू यहां से एआईएडीएमके के प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि श्रीनिवासन बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
सीपीएम की राष्ट्रीय नेता करात ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अंबानी और अडानी की कंपनियों का 11 लाख करोड़ रुपये का बैंक कर्ज माफ किया गया.