नई दिल्ली: मेडिकल एसोसिएशन और बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के बीच का विवाद शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है. अब दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में बाबा रामदेव के खिलाफ याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि कोविड-19 (COVID-19) का इलाज करने वाले एलोपैथ डॉक्टरों (Allopathic Doctor) के खिलाफ बाबा रामदेव ने कई बार आपत्तिजनक बयान दिए हैं. याचिका में बाबा रामदेव के बयानों को संज्ञान में लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है.
एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका में बताया गया है कि कोविड-19 के टीके और केंद्र सरकार की ओर से मंजूर कोरोना के इलाज के प्रोटोकॉल के खिलाफ बाबा रामदेव ने झूठा प्रचार किया. इसके पीछे बाबा रामदेव का उद्देश्य रहा कि उनकी कंपनी पतंजलि के उत्पादों जैसे कोरोनिल, स्वरसारी वटी और अनु तनिला की बिक्री को बढ़ावा मिल सके.