कांकेर: कांकेर के लाल माटवाड़ा गांव में एक फीमेड डॉग डेजी का वीडियो वायरल हो रहा है. डेजी ने भालू से घिरे अपने मालिक रोशन साहू की जान बचाई. बताया जा रहा है कि रोशन साहू और भालू आमने सामने हो गए. मालिक की जान को खतरा भांप कर डेजी ने मोर्चा संभाला. वो तुरंत भालू के पास पहुंच गई और तबतक डटी रही जबतक कि उसने भालू को खदेड़ नहीं दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके के लोग डेजी की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.
कांकेर में जंगली जानवरों की दहशत: कांकेर में हमेशा जंगली जानवरों की दहशत रहती है. यहां तेंदुआ, भालू और हाथी के हमले होना आम बात है. बीते 25 अक्टूबर को कांकेर के नहरहरपुर में तीन तेंदुए सड़क पर घूमते दिखे थे. जिससे इलाके में दहशत का माहौल था. 25 अक्टूबर को ही सिदेसर गांव के नजदीक एक तेंदुए को देखा गया था. इस तरह कांकेर के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर आ रहे हैं. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.