अयोध्या :आगामी जनवरी महीने में अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रहीं है. इस खास दिन की खुशियां पूरे देश में मनाई जाएंगी. देशभर के लोग इस पल के गवाह बनेंगे. इस दिन शाम को पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी. विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और बजरंग दल इसकी तैयारियां कर रहे हैं. देश के जिस प्रांत, जिस शहर और गांवों के जिन मंदिरों में पहले से जिस देवी-देवता की पूजा होती आई है, उनकी पूजा भी की जाएगी. इसके बाद प्रसाद बांटा जाएगा.
देश के सभी राज्यों में मनाई जाएंगी खुशियां :श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भारतीय संस्कृति बहुत विशाल है. हमारे देश में अलग-अलग राज्य हैं, जहां पर अलग-अलग भाषाएं हैं, अलग-अलग वेशभूषा है. इन अलग-अलग राज्यों में विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाती है. सभी देवी-देवताओं को भगवान ब्रह्म, भगवान विष्णु और भगवान शिव का ही अवतार माना जाता है. इसलिए देश के सभी राज्यों में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विस्तार होगा. अलग-अलग राज्यों में जिन गांवों के मंदिरों में जिस भी देवी-देवता की पूजा होती है, उनकी आराधना की जाएगी. इसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा. देश के हर शहर व हर गांव को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.