हमारे देश में मनाया जाने वाले प्रकाश पर्व दीपावली मनाने की परंपरा धीरे धीरे विदेशों तक पहुंच चुका है. दीप पर्व अब केवल हिंदू या हिंदुस्तान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि धीरे धीरे दुनिया के कई हिस्सों में हर्षोउल्ला के साथ मनाया जाने लगा है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां इस रोशनी के त्योहार में शामिल होते हैं.
ईटीवी भारत के जरिए आज हम आपको बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किन देशों में दीपावली को खास तरीके से मनाया जाता है. आमतौर पर देखा जाता है कि भारते के कई पड़ोसी देश श्रीलंका, म्यामांर, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, मॉरीशस, केन्या, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो, नीदरलैंड्स, कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका में दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है. इसके अलावा कई देशों में दिवाली की तरह ही एक खास तरीके का फायर फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसमें लोग आतिशबाजी करते हैं और अपने तरीके से जश्न मनाते हैं. इन देशों में अलग-अलग नामों से मशहूर इन त्योहारों को मनाने के पीछे भी अलग तरह की मान्यताएं हैं. कई जगह कुछ खास रस्में भी निभायी जाती हैं...
ग्रेट ब्रिटेन में दीपावली (Diwali in Great Britain)
अगर देखा जाय तो जिस तरह भारत में पूरे जोश और उत्साह के साथ दीवाली मनाई जाती है, ठीक उसी तरह लंदन में भी दीवाली पर भव्य तरीके से आयोजन किए जाते हैं. इस त्योहार अंग्रेज भी काफी पसंद करते हैं. कहा जाता है कि भारत के बाद इंग्लैंड में ही इसे सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली पर लंदन वालों का उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन लंदन को दुल्हन की तरह सजाया जाता है.
इसके अलावा ब्रिटेन के जंगलों से घिरे खूबसूरत शहर लेस्टर में भी रहने वाले हिंदू , जैन और सिख समुदाय तो दीपावली को काफी धूमधाम से मनाते हैं. उनको देखकर यहां रहने वाले दूसरे धर्म के लोग भी इसमें शामिल होकर सेलिब्रेट करते हैं और इसका आनंद उठाते हैं. हमारे देश की ही तरह दीपावली के दिन लोग पार्कों में और बड़े रास्तों पर समूह में एकत्रित होकर जमकर पटाखे फोड़ते हैं. इसके अलावा वहां भी लोग अपने परिचितों व पड़ोसियों को मिठाइयां व उपहार बांटते हैं.
जापान में दीपावली (Diwali in Japan)
दीपावली की ही तरह जापान में भी ओनियो फेयर फेस्टिवल खूब धूम-धाम से मनाया जाता है. यह त्योहार हर साल लगभग जनवरी के महीने में मनाया जाता है. ओनियो फेस्टिवल जापान का सबसे पुराने त्योहारों में से एक है. यहां पर फुकुओका में दीपावली जैसा प्रकाशमयी त्योहार धूमधाम से मनाने की भी परंपरा है. इस दौरान 6 मशालें जलाई जाती हैं, जो कि आपदा को खत्म करने के प्रतीक के रूप में होती हैं. इसमें आग की बत्ती को मंदिर से निकाल कर दूसरे जगह तक ले जाने की परंपरा है. जापानी लोग खास तरह के सफेद कपड़े पहनते हैं और टॉर्च को घुमाते हैं. इसके अलावा वह आग से कई तरह के हैरतअंगेज करतब भी दिखाते हैं. इसे जापान का बड़ा व शुभ फेस्टिवल माना जाता है.
फ्लोरिडा में दीपावली (Diwali in Florida)
फ्लोरिडा के अल्टूना शहर में हर साल 31 अक्टूबर से 1 नवंबर मनने वाला ‘सैमहेन’ फेस्टिवल बहुत शानदार तरीके से आयोजित किया जाता है. इसके देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. भूतों के सम्मान में आयोजित इस त्योहार के दौरान एक खास किस्म की बोन फायर जलाई जाती है. मनोरंजन और अलग-अलग थीम्स पर आयोजित होने वाले इस त्योहार को देखने के लिए दूसरे देशों से लोग आते हैं. इस दौरान ये लोग कई तरह के हैरतअंगेज कारनामे भी लोगों को दिखाते हैं, जिसका स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहरी लोग जमकर लुत्फ उठाते हैं.
इसे भी पढ़ें :देश के अलग अलग राज्यों में भी मनायी जाती है दीपावली, जानिए कितनी अलग व कितनी खास