दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मीडिया.नेट के दिव्यांक तुराखिया 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर भारतीय : रिपोर्ट - सबसे अमीर भारतीय

मीडिया.नेट के दिव्यांक तुराखिया (Divyank Turakhia) 40 साल से कम उम्र के सबसे अधिक अमीर भारतीय हैं. उनकी कुल संपदा 12,500 करोड़ रुपये है.

दिव्यांक तुराखिया
दिव्यांक तुराखिया

By

Published : Oct 14, 2021, 3:59 AM IST

मुंबई : मीडिया.नेट के दिव्यांक तुराखिया (Divyank Turakhia) 40 साल से कम उम्र के सबसे अधिक अमीर भारतीय हैं. उनकी कुल संपदा (नेटवर्थ) 12,500 करोड़ रुपये है.

'आईआईएफएल वेल्थ-हुरुन इंडिया 40 एंड अंडर सेल्फ मेड रिच लिस्ट 2021' में शामिल 45 लोगों में ज्यादातर स्टार्टअप उद्यमी हैं. प्रत्येक की संपदा 1,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

सूची के अनुसार, ब्राउजरस्टैक के सह-संस्थापक नकुल अग्रवाल (38) और रितेश अरोड़ा (37) दोनों 12,400 करोड़ रुपये की संपदा के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इस साल सूची में 31 नए उद्यमी शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें - हैदराबाद के तीन व्यक्ति या परिवार ने 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में जगह बनाई

पालो आल्टो की कॉनफ्लूएंट की नेहा नारखेडे और परिवार 12,200 करोड़ रुपये की संपदा के साथ चौथे स्थान पर हैं. इस सूची में ओला के भाविश अग्रवाल भी हैं. उनका नेटवर्थ इस साल 15 सितंबर तक दोगुना से अधिक होकर 7,500 करोड़ रुपये हो गया. वह सूची में नौवें स्थान पर हैं। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल सूची में अग्रवाल से ऊपर हैं.

बेंगलुरु को भारत की सिलकॉन घाटी कहा जाता है. सूची में शामिल 45 नामों में से 42 यहां से आते हैं. विभिन्न क्षेत्रों की बात की जाए, तो सूची में सॉफ्टेवयर और सेवा क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान है. उसके बाद क्रमश: परिवहन और लॉजिस्टिक्स, मनोरंजन और वित्तीय सेवाओं का नंबर आता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details