जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के साथ लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद से परेशान होकर कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को पठानमोड़ा दस्सल गांव में हुई जहां सैन दास (70) नाम के एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. आग में झुलसे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अधिकारी ने बताया कि राजौरी पुलिस थाने में आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सैन दास और उसके पड़ोसी पवन कुमार के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और भूमि से जुड़े कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.