सुकमा : लिंगनपल्ली कैंप (Linganapalli Camp Shooting) में हुए गोलीकांड में आरोपी जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जवान ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिरकार उसने क्यों अपने साथियों को ही गोलियों से भून डाला. उसने अधिकारियों को बताया कि उसके सहयोगी पत्नी के लिए आपत्तिजनक शब्द कहते थे इसलिए उसने ऐसा किया. इस गोलीकांड में चार जवानों की मौत हो गई थी.
सीआरपीएफ कैंप में हुए गोलीकांड मामले को लेकर हर रोज कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं. कल ही एक ऑडियो वायरल (audio viral) हुआ था. अब इस मामले को लेकर आरोपी जवान रितेश रंजन के साथ पूछताछ का वीडियो वायरल (video viral) हो गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की अफसरों के स्तर पर अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
इस वीडियो में आरोपी जवान रितेश रंजन (The accused jawan Ritesh Ranjan in the video) से कुछ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और आरोपी सभी सवालों के जवाब सिलसिलेवार दे रहा है. बातचीत के दौरान आरोपी जवान ने बताया कि आखिर क्यों उसने अपने साथी जवान को गोली मार दी. जिस तरह की बातें जवान बता रहा है, उससे साफ है कि लगातार साथी जवान की टीका-टिप्पणी (commentary) और कटाक्ष से वो परेशान था. आरोपी जवान बता रहा कि ना सिर्फ उसके बारे में बल्कि उसकी पत्नी के बारे में भी बेहद आपत्तिजनक मजाक (offensive joke) साथी जवान किया करते थे. उसके पूजा-पाठ की भी हंसी उड़ाते थे.
मानसिक उत्पीड़न से था परेशान
वह काफी दिनों से इन सब बातों को बर्दाश्त करता आ रहा था. जवान की बातों से साफ पता चल रहा है कि वह अपने साथियों की हरकत से काफी ज्यादा ही परेशान हो गया था. जवान ने पूछताछ के दौरान जो सबसे अहम बातें कही हैं वह यह हैं कि साथी जवान उसे मरवाना भी चाहते थे. वारदात की रात भी जिन जवानों को उसने मारा, उनमें से एक जवान किसी दूसरे जवान से फोन पर बातें कर रहा था.