पटनाः बिहार के पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई है. प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इंडिगो विमान 6e 2074 को इमरजेंसी लैंडिंग के बाद रनवे पर ही रखा गया. टेक्निकल टीम विमान की जांच कर रही है.
फ्लाइट के व्हील में खराबीः जानकारी के मुताबिक जय प्रकाश नारायण एरपोर्ट पटना से दिल्ली के लिए इंडिगो 6E 2074 दोपहर के 12 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 40 मिनट लेट 12:40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के बाद फ्लाइट के व्हील में खराबी आ गई थी.
टेक्निकल टीम कर रही जांचः तकनीकी खराबी की जानकारी पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूप को दी और पटना एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी. इसके बात पायलट ने सफलता पूर्वक फ्लाइट को रनवे पर लैंड कराय लिया. फ्लाइट लैंड होते ही टेक्निकल टीम को जांच के लिए लगाया गया है.
187 यात्री सवार थेः पटना से दिल्ली जाने वाली प्लेन में कुल 187 यात्री सवार थे, जिसमें बिहार के मंत्री संजय झा और सीतामढ़ी के जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू भी सवार थे. बताया जा रहा है कि फ्लाइन उड़ान भरी ही थी कि तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि यात्री को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा जा रहा है.
"जितने भी यात्री हैं, सभी सुरक्षित हैं. विमान को हानि नहीं हुई है. तकनीकी खराबी होने के बाद पायलट ने संदेश दिया था. इस विमान के यात्री के लिए इंडिगो कंपनी दूसरे विमान की व्यवस्था कर रही है. दूसरी विमान से उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा. कुछ यात्री घर वापस चले गए हैं."-अंचल प्रकाश, निदेशक, पटना
एयरपोर्ट से वापस हो गए मंत्रीः मंत्री संजय झा के मुताबिक फ्लाइट में गड़बड़ी की सूचना मिली थी, इसलिए लैंडिंग करायी गई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. दिल्ली जाने वाले मंत्री संजय झा फिलहाल एयरपोर्ट से वापस हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंःपटना हवाई अड्डे पर कोहरे का असर, कई उड़ानें प्रभावित, हैदराबाद और दिल्ली से आने वाला विमान 2 घंटे लेट