अनंतनाग:यहां केजिला मजिस्ट्रेट ने इलाके में जमात-ए-इस्लामी की कुछ संपत्तियों को यूएपीए के तहत अधिसूचित किया है. इन संपत्तियों की जांच राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) कर रही है. वहीं, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गई. इसमें 7.72 लाख मतदाता जोड़े गये हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू कश्मीर के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल सलगोत्रा ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची में 83,59,771 मतदाता हैं, जिनमें 42,91,687 पुरुष, 40,67,900 महिलाएं और थर्ड जेंडर के 184 नागरिक शामिल हैं.
मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उन्होंने कहा, 'अंतिम मतदाता सूची में 7,72,872 मतदाता जोड़े गये हैं, यानी मसौदा सूची पर पंजीकृत मतदाताओं की शुद्ध वृद्धि 10.19 प्रतिशत है.' सलगोत्रा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 11 लाख से अधिक आवेदन एक विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्राप्त हुए.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : नेकां ने कहा, विधानसभा चुनावों की घोषणा करें EC
वहीं, जम्मू कश्मीर की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के एक दिन बाद नेशनल कांफ्रेंस ने शनिवार को कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्रवार विवरण का अध्ययन कर रही है और मांग की कि चुनाव आयोग केंद्र शासित प्रदेश के लिए विधानसभा चुनावों की घोषणा करे. नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने कहा कि करीब सात लाख मतदाता जोड़े गए हैं और पार्टी को यह देखना होगा कि उनमें से कितने मतदाता हैं, जो पिछले संशोधन से अब तक 18 साल के हो गए हैं.