नई दिल्ली : देश में जिला अस्पतालों में प्रति एक लाख आबादी पर औसतन 24 बिस्तर हैं. इसमें पुडुचेरी में जिला अस्पतालों में सर्वाधिक औसतन 222 बिस्तर उपलब्ध हैं, वहीं बिहार में सबसे कम छह बिस्तर हैं. नीति आयोग की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है.
आयोग की 'जिला अस्पतालों के कामकाज में बेहतर गतिविधियों' पर रिपोर्ट में कहा गया है कि बिस्तरों की उपलब्धता, चिकित्सा और इलाज में डॉक्टर की मदद करने वाले चिकित्साकर्मियों (पैरामेडिकल) की संख्या, जांच सुविधाएं जैसे संकेतकों के आधार पर 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 75 जिला अस्पतालों का प्रदर्शन काफी बेहतर है.
इसमें कहा गया है कि प्रदर्शन से जुड़े प्रमुख संकेतकों के आधार पर प्रति एक लाख की आबादी पर कार्यरत अस्पतालों में बिस्तरों की औसतन संख्या 24 है. भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक (आईपीएचएस) 2012 दिशानिर्देश के तहत जिला अस्पतालों को प्रति एक लाख आबादी पर कम से कम 22 बिस्तर की सिफारिश की गई है. यह सिफारिश 2001 की जनगणनना के औसत जिला जनसंख्या पर आधारित है.
यह भी पढ़ें-उच्च न्यायालय ने मंत्री अनिल परब द्वारा दायर मानहानि वाद में किरीट सोमैया को समन जारी किया
प्रदर्शन आकलन में कुल 707 जिला अस्पताल शामिल हुए. इसके लिये वर्ष 2017-18 के स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के आंकड़ों को आधार बनाया गया.