दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वालों के लिए बड़ी खबर, अगले सात दिनों तक 6-6 घंटे बाधित रहेगी सेवा - रेलवे टिकट बुकिंग

रेल मंत्रालय ने कहा है कि यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सेवाओं को कोविड-19 पूर्व स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से वापस लौटाने के मकसद से रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को सात दिनों तक कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा. इस समयावधि में टिकट बुकिंग प्रतिदिन छह घंटे के लिए बंद की जाएगी.

रेलवे टिकट बुकिंग होगी बाधित
रेलवे टिकट बुकिंग होगी बाधित

By

Published : Nov 14, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 6:45 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) अगले 7 दिनों के दौरान 6 घंटे के लिए बंद रहेगी. रेल मंत्रालय ने कहा है कि रात के कम व्यावसायिक घंटों के दौरान टिकट बुकिंग की सेवा बंद की जाएगी.

रेलवे ने कहा है कि मेटेंनेस की गतिविधि 14 और 15-नवंबर की मध्यरात्रि से 20 और 21 नवंबर की रात तक चलेगी.

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मेंटेनेंस 14-15 नवंबर की रात 23:30 बजे से शुरू होकर 05:30 बजे तक चलेगा.

रेलवे टिकट बुकिंग होगी बाधित

रेलवे ने कहा है कि 20-21 नवंबर तक प्रतिदिन रात 23:30 बजे से शुरू होकर 05:30 बजे तक मेंटेनेस किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-TMC का दावा, टिकट के बदले पैसा मांग रहे भाजपा नेता, पार्टी ने बताया फर्जी

रेल मंत्रालय ने कहा है कि इन 6 घंटों (23:30 से 05:30 बजे तक) की अवधि के दौरान, कोई पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाएं आदि) उपलब्ध नहीं होंगी. बयान के मुताबिक पीआरएस सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी.

Last Updated : Nov 14, 2021, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details