दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में मंदिर में प्रतिमा तोड़ने से रोष, स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग - Disrespect in a temple in Garhshankar hoshiarpur punjab

पंजाब में बेअदबी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. पार्टियां चुनाव के दौरान एक दूसरे पर आरोप लगाती हैं, लेकिन ऐसे मामलों को लेकर सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. अब होशियारपुर में एक मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है (Statue vandalized in Punjab).

Statue vandalized in Punjab
पंजाब में मूर्ति में तोड़फोड़ होने से रोष

By

Published : Mar 15, 2022, 3:42 PM IST

होशियारपुर : पंजाब में लगातार बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते दिनों होशियारपुर के टांडा में गोहत्या का मामला सामने आया था और अब गढ़शंकर के गांव पदराना और सतनौर में मूर्तियों के साथ बेअदबी की घटना सामने आई है.

गांववासी ने बताया कि जब उन्होंने सुबह देखा तो गांव पदराना में बने भगवान शंकर के मंदिर और गांव सतनौर में पीरों की जगह पर मूर्तियों को तोड़ा गया था. इससे गांव वासियों में भारी रोष है.

पंजाब में मूर्ति में तोड़फोड़ होने से रोष

स्थानीय लोगों का कहना है कि माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे समाज विरोधी लोगों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई की जाए. दोषियों को जल्द पकड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details