होशियारपुर : पंजाब में लगातार बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते दिनों होशियारपुर के टांडा में गोहत्या का मामला सामने आया था और अब गढ़शंकर के गांव पदराना और सतनौर में मूर्तियों के साथ बेअदबी की घटना सामने आई है.
गांववासी ने बताया कि जब उन्होंने सुबह देखा तो गांव पदराना में बने भगवान शंकर के मंदिर और गांव सतनौर में पीरों की जगह पर मूर्तियों को तोड़ा गया था. इससे गांव वासियों में भारी रोष है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे समाज विरोधी लोगों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई की जाए. दोषियों को जल्द पकड़ा जाए.