दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Notice to Rahul Gandhi : राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस - Disqualified as MP

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अयोग्य ठहराए गए लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी (Rahul Gandhi asked to vacate official bungalow).

Notice to Rahul Gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Mar 27, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई. सांसद के रूप में अयोग्यता के कुछ दिनों बाद लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. राहुल गांधी को हाउसिंग कमेटी की ओर से अलॉट सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है (Rahul Gandhi asked to vacate official bungalow).

सूत्रों ने कहा राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक राष्ट्रीय राजधानी में 12, तुगलक लेन खाली करने के लिए कहा गया है. सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी को परिसर खाली करने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया है. राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया है. पार्टी ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि वह इस मामले को कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेगी.

'पत्र लिख और समय मांग सकते हैं राहुल' :एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अयोग्य लोकसभा सदस्य को अपनी सदस्यता खोने के एक महीने के भीतर आधिकारिक बंगला खाली करना होता है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी, बंग्ला खाली करने की अवधि को बढ़ाने के लिए हाउसिंग कमेटी को लिख सकते हैं, एक ऐसा अनुरोध जिस पर पैनल द्वारा विचार किया जा सकता है.

दो साल की सुनाई गई है सजा :गुजरात की एक स्थानीय अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को एक आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. दो साल की जेल की सजा की वजह से वह लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य हो गए हैं.

पढ़ें- उद्धव 'नाराज', संजय राउत बोले- 'सावरकर क्या थे, राहुल को बताएंगे'

पढ़ें-Rahul Gandhi disqualification : राहुल गांधी को अयोग्य ठहराये जाने के विरोध में हंगामा कर रहे 16 कांग्रेसी विधायक गुजरात विधानसभा से निलंबित

Last Updated : Mar 27, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details