मऊ : निषाद पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए मऊ में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान अपनी जाति समाज और समुदाय के लोगों को समझाने के लिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार निषाद ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि अपने समाज को बचाने लिए मुस्लिम समुदाय के लोग जैसे फिदायीन बनकर काम करते हैं. उसी तरह से फिदायीन बनकर यहां सम्मेलन में आये हुए लोगों को पार्टी के लिए काम करना है.
कार्यकर्ताओं से मांगा चंदा
उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी लोग चंदा दें. प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी के अपने सिंबल से चुनाव लड़ने की घोषणा करते ही प्रदेश की राजनीति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी पार्टियां चुनावी मैदान में ताल ठोकने की तैयारी करने में जुट गई हैं. निषाद पार्टी 13 जनवरी को गोरखपुर में संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. जिसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने मऊ में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे.