मुंबई :देश के जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कार्पियो के मालिक मनसुख हिरेन मामले में विवादित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने कहा कि वे कल बोलेंगे. दरअसल, मनसुख हिरेन की पत्नी ने सचिन वाजे का नाम लेकर पति की हत्या का आरोप लगाया है.
वहीं इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सचिन वाजे 2008 तक शिवसेना के कार्यकर्ता थे. उसके बाद उन्होंने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं कराया था. शिवसेना का विवादित पुलिस अधिकारी से कोई लेना देना नहीं है.
दरअसल, मनसुख हिरेन की मौत के मामले में विवादों में घिरे सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे ने बुधवार को मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से शहर पुलिस मुख्यालय में मुलाकात की. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने आज दिन में वाजे का तबादला मुंबई अपराध शाखा से करने की घोषणा की थी. भाजपा ने हिरेन की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत के मामले में वाजे की कथित संलिप्तता के सिलसिले में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.