बालोद: यह मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम कचांदुर (Gunderdehi Thana area) का है. 70 वर्षीय बुजुर्ग बिसाहू राम टंडन का आरोप है कि ''युवराज मारकंडे मेरा पड़ोसी है. वह मेरे घर की दीवार से लगी जगह पर धान की बोरियां रखता है. धान की बोरी की वजह से बड़ी संख्या में चूहे हैं. यह चूहे अब मेरे घर की दीवार कमजोर कर रहे हैं. चूहे मेरे घर को बर्बाद कर रहे हैं.'' बुजुर्ग बिसाहू राम टंडन ने इसे मकान हथियाने की साजिश भी (Dispute between two neighbors due to rat in Balod) बताया है. Balod News
थाने तक पहुंचा मामला: चूहों से परेशानबुजुर्ग शिकायतकर्ता बिसाहू राम टंडन ने पहले कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराई. कलेक्ट्रेट से मामला गुंडरदेही थाना भेजा गया है. थाने में जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष सोमवार को थाने भी पहुंचे. बुजुर्ग बिसाहू राम टंडन ने बताया कि "शासन से जो भी पेंशन मिलता है, उसी से गुजारा चलता है. हम नि:संतान दंपत्ति हैं. हमारी तबीयत अक्सर खराब रहती है. हमारे पास आय का कोई साधन भी नहीं है. चूहे हों या फिर और कोई वजह, हमारा पड़ोसी हमारी जमीन को हड़पना चाहता है." (Dispute between neighbors due to rat in Balod)
जर्जर हो चुका है बुजुर्ग का मकान:शिकायतकर्ता ने कहा कि " मेरा मकान पूरी तरह जर्जर हो चुका है. वह कभी भी गिर सकता है. यदि किसी तरह की कोई दुर्घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार केवल शासन प्रशासन रहेगा. गांव में भी कई बार इस समस्या को रखा है. गांव के माध्यम से पड़ोसी युवराज मारकंडे को हिदायत भी दी जा चुकी है, परंतु किसी तरह का कोई निराकरण नहीं हो पाया है. लकड़ी की बल्लियां लगाकर घर को सहारा दिया गया है. बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा तकलीफ होती है."