किबितू: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने यहां कहा कि राज्य सरकार ने संपर्क और संचार में सुधार लाकर तथा कृषि गतिविधियों को मजबूत करके सीमावर्ती इलाकों के विकास पर काफी ध्यान दिया है जिसके परिणामस्वरूप विस्थापित हुए लोगों के लौटने के प्रारंभिक संकेत मिलने लगे हैं. खांडू ने चीन के साथ लगती सीमा पर स्थित किबितू गांव के दौरे पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'अरुणाचल प्रदेश का आधा क्षेत्र और एक तिहाई आबादी सीमावर्ती इलाकों में है जिसके कारण राज्य सरकार ने ऐसे उपायों के जरिए सीमावर्ती इलाकों के विकास पर काफी ध्यान दिया है.'
अधिकारियों के अनुसार, दशकों से सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित गांव खराब संपर्क, पर्वतीय क्षेत्र, कमजोर संसाधन और बुनियादी ढांचे की कमी जैसी विभिन्न चुनौतियों से जूझते रहे हैं जिसके कारण लोगों को विकसित इलाकों की ओर रुख करने पर विवश होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम क्लस्टर के विकास, संपर्क में सुधार, 'आत्मनिर्भर' योजनाओं और 'मिशन कृषि वीर' के जरिए कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाना अरुणाचल प्रदेश सरकार की अहम पहल हैं जिनका मकसद सीमावर्ती इलाकों का सर्वांगीण विकास है.