नई दिल्ली : टूलकिट मामले में पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी की संयुक्त किसान मोर्चा ने आलोचना करते हुए तुरंत रिहा किए जाने की मांग की है. अलायन्स फॉर सस्टेनेबल एंड होलिस्टिक एग्रीकल्चर की संयोजक और संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल कविता करूगंती ने कहा है कि सरकार की दमनकारी नीतियों से किसान आंदोलन थमने वाला नहीं है. कविता करूगंती की गिरफ्तारी गलत तरीके से हुई है, जिस दौरान उसके मौलिक अधिकारों का हनन हुआ है. आज इस कारण भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि खराब हो रही है. इसलिए सरकार को तुरंत दिशा रवि की रिहाई सुनिश्चित करनी चाहिए.
कविता ने आगे कहा कि आज भारत के दिशा रवि जैसे पर्यावरणविद अच्छी तरह समझते हैं कि प्राकृतिक और जैविक खेती का पर्यावरण के प्रति क्या महत्व है, लेकिन फसल की कम कीमत मिलने के कारण किसान अपने खेतों में अत्यधिक खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल कर पैदावार बढ़ाने का प्रयास करते हैं.