दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DISHA Committee : कांग्रेस सांसद की मांग, बैठकों को अनिवार्य बनाया जाए - कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी

देशभर के जिलों के विकास के मकसद से केंद्र सरकार की ओर से जून, 2016 में समिति बनाई गई थी. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत बनाई गई DDCMC समिति अब दिशा समिति (DISHA) के नाम से जानी जाती है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि 'दिशा' समिति की बैठकों को अनिवार्य बनाया जाए.

disha committee adhir ranjan chowdhury
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी

By

Published : Mar 21, 2022, 2:05 PM IST

नई दिल्ली : लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जिलों में सांसदों की अगुवाई वाली 'दिशा' समिति की बैठकों को अनिवार्य बनाने की मांग करते हुए कहा कि जिन राज्यों में ये बैठकें नहीं होती हैं वहां विकास कार्य से संबंधित निधि रोकी जाए.

सोमवार को अधीर रंजन चौधरी ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान जनजातीय कार्य मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए यह दावा भी किया कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई वर्षों से 'दिशा' समिति की बैठकें नहीं हो रही हैं. उन्होंने दावा किया, 'पिछले 12-13 साल से मेरे यहां दिशा समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है, जबकि मैं दिशा समिति का प्रमुख हूं. किसी भी मंत्रालय से जुड़े विषय पर दिशा समिति की बैठक नहीं बुलाई जाती है.'

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से लोक सभा सदस्य चौधरी ने कहा, 'यह अनिवार्य कर दीजिए कि अगर दिशा समिति बैठक नहीं बुलाई जाती है तो फिर फंड रिलीज होना बंद कर दीजिए. हर राज्य को मजबूर किया जाए कि बैठक बुलाई जाए.'

बता दें कि साल 2016 में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry Of Rural Development) के सचिव की ओर से जारी पत्र के बाद जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (District Development Coordination and Monitoring Committee-DDCMC) को दिशा (DISHA) कमेटी के नाम से जाना जाता है. समिति का मकसद केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना और समय सीमा के अधीन और विकास कार्यों का अधिक कुशल संयोजन करना है.

दिशा समिति के संबंध में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को जारी पत्र

लोक सभा की अन्य खबरें भी पढ़ें-

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से अधीर रंजन चौधरी के अलावा तीन और सांसद जिला स्तरीय दिशा कमेटी में शामिल हैं. जिले की बहरामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी समिति के अध्यक्ष हैं, जबकि तीन सह अध्यक्ष अबू हासेन खान चौधरी (Abu Hasem Khan Choudhury), अबू ताहिर खान (Abu Taher Khan) और खालिउर रहमान (Khalilur Rahaman) हैं. ताहिर और खालिउर ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं, जबकि अबू हासेन कांग्रेस सांसद हैं.

मुर्शिदाबाद दिशा समिति के सदस्य कांग्रेस सांसद अबू हासेन खान चौधरी (Abu Hasem Khan Choudhury), तृणमूल कांग्रेस के सांसद- अबू ताहिर खान (Abu Taher Khan) और खालिउर रहमान (Khalilur Rahaman) (बाएं से दाएं)

ABOUT THE AUTHOR

...view details